क्या आप हमेशा से अपना खुदका बिज़्नेस चाहते थे? खुद बिज़्नेस का मालिक बने क्या यह सोचकर आपमे उत्सुकता भर जाती हैं? यदि हाँ, तो आपके सपने सच बनाने के लिए PAY1 के पास आपके लिए अनेक अवसर हैं. PAY1 के साथ जुड़ें और अपने सपनो को सच बनाए.
PAY1 डिसट्रिब्युटर कौन बन सकता है?
इसके लिए थोड़ा टेलिकॉम या एफएमसीजी डिस्ट्रिब्युटरशिप की जानकारी, 1 लाख के करीब कॅपिटल और इंटरनेट एवं डिजिटल पेमेंट्स से परिचित हैं तो आपका काम बहुत ही आसान हो जाता हैं. इसके अलावा आपका अपने एरिया में मौजूद रीटेलर भाइयों से अच्छे व्यापारिक संबंध और जो लोग पहले से टेलिकॉम डिस्ट्रिब्युटरशिप मे हैं वो आसानी से PAY1 डिसट्रिब्युटर बन सकते हैं.
PAY1 डिस्ट्रिब्युटरशिप का क्या प्रस्ताव हैं?
हमारी तकनीक आपको अनूठे, अप्रतिम और उन्नतीशील अवसर प्रदान करती है. सरल रीचार्ज अप्लिकेशन, स्मार्ट पेमेंट सल्यूशन के साथ साथ विस्तृत डाटा स्टडीस के ज़रिए नयी जगहो पर नये प्रॉडक्ट्स का विवरण होता हैं. हमारे ईज़ी फाइनान्स के अनुरूप नये प्रॉडक्ट्स और सर्वीसज़ के कारण आपकी दुकान में ग्राहक और आमदनी दोनो में वृद्धि होती हैं.
मुझे PAY1 के बारे में सोशियल मीडीया पर जानकारी प्राप्त हुई, मैं PAY1 के साथ जुड़ना चाहता हूँ, इसके लिए क्या करना होगा?
आप हमें 022-42932277 पर कॉल कर सकते हैं. हमारे सेवा प्रतिनिधि आपको विस्तार से सारे बिन्दुओ पर जानकारी देंगे. यदि आपके कुछ सवाल हैं तो आप हमें listen@pay1.in पर ईमेल भी कर सकते हैं हम शीघ्र आपको कॉल बॅक कर डिसट्रिब्युटर बनने की पूरी प्रक्रिया बताएँगे.
PAY1 डिसट्रिब्युटर बनने में क्या फायदा हैं.
कम लागत के साथ PAY1 डिस्ट्रिब्युटरशिप लें कर अच्छी आमदनी कमाई जा सकती हैं. रीचार्ज बिल पेमेंट्स के लिए PAY1 के सरल अप्लिकेशन द्वारा कम समय में ज़्यादा ट्रॅन्सॅक्षन्स किए जा सकते हैं इससे ग्राहक को बेहतर सर्विस और दुकानदार को अधिक मुनाफ़ा मिलता हैं.