“आधार” एक ऐसा शब्द जिससे पूरा भारत देश वाक़िफ़ है| आधार आइडी, जिसे पाने के लिए सभी भारतीय घंटो क़तारों में खड़े होकर थकावट और पसीने की परवाह ना करते हुए डटे रहे| एक समय जिस आधार को अनावश्यक साबित करने के लिए माहोल बनाया गया, आज भारत में उसी आधार कार्ड के लिए 99% लोगो ने नामांकन करवा लिया| बैंक हो या अन्य सँस्थाए कही भी केवायसी करवाना हो तो आधार बेहद ज़रूरी दस्तावेज़ बन जाता हैं|
भारत में तकरीबन सभी लोगो ने अपना आधार बनवा लिया और सभी की जैविक विशिष्टता के अनुसार आइडेंटिफिकेशन नंबर भी मिल चुका है|
यदि आपने अपनी बैंक में आधार लिंक किया है तो आप किसी भी लोकल दुकान से मौलिक बैंकिंग सेवाए ले सकते है यानी कैश निकासी, कैश डिपॉज़िट और बैलेंस इन्क्वायरी सर्विस।
आधार ATM सर्विस का अंगूठे से सीधा संबंध है क्यूकी इस सर्विस में ग्राहक को अपना अंगूठा मशीन पर स्कैन करते ही विभिन्न सेवाओ का लाभ मिलता है| इन्ही पहलुओ को मद्देनज़र रखते हुए Pay1 ने अपना मार्केटिंग अभियान अंगूठे से जुड़ा ही रखा और इस अभियान का टैग लाइन बना “अब अंगूठा चलेगा”|
आज 3000 से ज़्यादा दुकानदार Pay1 आधार ATM द्वारा ग्राहकों को सेवाए देकर उसपर अद्भुत कमिशन कमा रहे है| AePS सर्विस देश की आर्थिक उन्नति में बड़ा योगदान देने के साथ साथ दुकानदारों को आमदनी के नये स्त्रोत देगी|
AePS सर्विस के फ़ायदे:
दुकान में ग्राहकों की बढ़ोतरी:
सभी दुकाने आधार ATM की तरह संचालित की जा सकती है| आधार ATM द्वारा दुकानदार ग्राहक को मौलिक बैंकिंग सेवाए दे सकते है, ग्राहक को बस अपना आधार नंबर और अंगूठा लगवाकर इन सर्विसेज़ का लाभ मिल सकता है| इसके अनुरूप दुकान में ग्राहकों की बढ़ोतरी होती हैं|
निरन्तर आमदनी का स्त्रोत:
आधार ATM सर्विसेज़ में दुकानदार के लिए अद्भुत कमिशन का प्रावधान है, इसके उपरांत दुकानदार Pay1 की अन्य सर्विसेज़ जैसे रीचार्ज, बिल पेमेंट, मनी ट्रांसफर और mPOS के माध्यम से भरपूर आमदनी बना सकते है|
सिंगल अकाउंट, मल्टिपल सर्विसेज़:
आधार ATM के साथ Pay1 की सभी सर्विसेज़ के लेन-देन का सेटल्मेंट एक यूनिफॉर्म अकाउंट में सेट्ल किया जाता है जिससे दुकानदार को सभी सर्विसेज़ के लिए अलग अलग अकाउंट नही बनाने पड़ते, एक ही अकाउंट/वॉलेट से सभी सर्विसेज़ संचालित की जा सकती है|
कार्डरहित ट्रैन्ज़ैक्शन:
आधार ATM के आने से बैंकिंग ट्रैन्ज़ैक्शन आसान हो गये है| ग्राहक अब अपनी नज़दीकी दुकान से हर दिन 10000 तक कैश निकासी कर सकते है और किसी भी बैंक में फंड ट्रांसफर भी कर सकते है| इन सर्विसेज़ के लिए डेबिट /क्रेडिट कार्ड की भी ज़रूरत नही पड़ती|
आधार सर्विसेज़ भारत की अर्थव्यवस्था में बहुत बड़ा योगदान देने के साथ देश में बसे असंगठित दुकानदारों के लिए संजीवनी का काम करेगी, और दुकानदारों का उद्धार और उनकी उन्नति ही Pay1 का लक्ष्य है|